Balika vadhu gauri s daddy yankee

  • Balika vadhu gauri s daddy yankee
  • Balika vadhu gauri s daddy yankee father

    Watch Balika Vadhu Season 1 Episode 766 : Anandi And Gauri's ....

    ‘बालिका वधू’ की डॉ. गौरी का बदल गया है लुक, जानिए अब कहां हैं ‘अंजुम फारूकी’

    नई दिल्ली:

    'बालिका वधू' टीवी शो काफी पसंद किया गया था.

    अविका गौर इस शो में यंग आनंदी के रोल में नजर आई थी. बाद में इस रोल को प्रत्युषा बनर्जी ने किया था. बाल विवाह पर आधारित इस शो को काफी पसंद किया गया था.

    Jagdish फँस गया है Duty और Gauri के बीच | Balika Vadhu ...

    शो आगे बढ़ा तो इसमें जग्या की मंगेतर  के रोल में डॉ. गौरी सिंह की एंट्री हुई. इस शो में डॉ. गौरी के रोल में थीं अंजुम फारूकी. डॉ. गौरी के रोल से अंजुम घर घर पहचानी जाने लगीं. हालांकि बाद में उनके किरदार को निगेटिव शेड दे दिया गया था.

    बेहद खूबसूरत और क्यूट सी दिखने वाली अंजुन ने इस किरदार को बखूबी किया था. 

    अब अंजुम छोटे पर्दे से दूर हो चुकी हैं.

    Balika vadhu gauri s daddy yankee

  • Balika vadhu gauri s daddy yankee
  • Balika vadhu gauri s daddy yankee father
  • Watch Balika Vadhu Season 1 Episode 766 : Anandi And Gauri's ...
  • Jagdish फँस गया है Duty और Gauri के बीच | Balika Vadhu ...
  • Jagdish फँस गया है Duty और Gauri के बीच | Balika Vadhu ...
  • वह अब अपनी फैमिली लाइफ को इंज्वॉय कर रही हैं. वह भले ही टीवी शोज में नहीं नजर आती, लेकिन इंस्टा के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान उन्होंने फैंस से शेयर किया कि वह एक प्यारी सी बच्ची की मां बन गई हैं.

    अंजुम फारूकी की बेटी का जन्म 28 अगस्त 2020 को हुआ. अंजुम फारूकी ने पोस्ट में लिखा,  ‘दुनिया में तुम्हारा स्वागत है.